Corbetthalchalदेहरादून, 4 जून 2025 – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मुख्य आरोपी को दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी ओम शर्मा, जो खुद को महिला डॉक्टर और कस्टम अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेता था, ने सोशल मीडिया, फर्जी दस्तावेजों और सरकारी एजेंसियों के नाम का दुरुपयोग कर यह ठगी की।
सोशल मीडिया पर भावनात्मक ब्लैकमेल और सरकारी नामों का गलत इस्तेमाल
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह ने बताया कि यह प्रकरण देहरादून निवासी एक पीड़ित द्वारा दिसंबर 2024 में दर्ज कराया गया था। नवंबर 2024 में पीड़ित को “डॉ. लवेट गिब्सन” नामक एक महिला से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसने खुद को IGI एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बताया। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न सरकारी एजेंसियों जैसे RBI, वित्त मंत्रालय आदि के फर्जी दस्तावेज दिखाकर पीड़ित से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की।
फर्जी दस्तावेजों और बैंक खातों का जाल
विवेचना में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए 15 से अधिक बैंक खातों को चालू करवाया और उनका उपयोग ठगी की रकम को लेने और अन्य खातों में भेजने के लिए किया। आरोपी ने इन खातों की निकासी लिमिट बढ़वाकर उन्हें अन्य साइबर अपराधियों को ऊंची कीमत पर बेचा।
इन खातों में नवंबर से दिसंबर 2024 के बीच लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जिन खातों को बेचा गया, उनमें 2-4 महीनों के भीतर ही भारी रकम का लेनदेन हुआ।
तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा और निरीक्षक विकास भारद्वाज के नेतृत्व में साइबर थाना टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी ओम शर्मा (पुत्र राजकुमार शर्मा, निवासी राम पार्क, गाजियाबाद, यूपी) को दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न राज्यों में केस दर्ज
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के बैंक खातों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कुल 4 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं:
पुलिस टीम को मिली सफलता
गिरफ्तारी में इन अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही:
• निरीक्षक श्री विकास भारद्वाज
• उपनिरीक्षक श्री राजीव सेमवाल
• कानि0 श्री शादाब अली
• कानि0 श्री मोहित जोशी
एसएसपी की जनता से अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन झांसे, निवेश योजनाओं, अनजान लिंक, सोशल मीडिया फ्रेंड रिक्वेस्ट या फर्जी वेबसाइटों पर भरोसा न करें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाने से संपर्क करें। साइबर ठगी की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
यदि आप चाहें तो इस न्यूज़ रिपोर्ट को हिंदी/अंग्रेजी दोनों संस्करणों में प्रकाशित करने के लिए तैयार किया जा सकता है। चाहें तो मैं आपको इसका शॉर्ट टीवी/रेडियो बुलेटिन स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ।


