(रामनगर) बजट पर अधिवक्ता व शिक्षक नेता की राय

ख़बर शेयर करें -

इनकम टैक्स के नए स्लेव से करदाताओं को काफी राहत मिली है अब 12 लाख तक की आय वाले आयकरदाताओं का सरकार ने टैक्स माफ कर दिया हे साथ ही वरिष्ठ नागरिक के 1 लाख तक के ब्याज पर भी कटौती नहीं करने का निर्णय लिया  है पुरानी स्कीम के सामने नई स्कीम में टैक्स दरों में काफी कटौती की गई है परन्तु छोटी ओर माध्यम योजनाओं सुकन्या, लोक भविष्य निधि, एनएससी, जीवन बीमा को भी बजट की छूट में जोड़ा जाना चाहिए था
पूरन चंद्र पांडे (अध्यक्ष) रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

बजट पर प्रतिक्रिया
कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष, शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,” बजट में आयकर की स्लैब को बदलाव करके निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी शिक्षकों को थोड़ा राहत जरूर दी गई है परंतु कर्मचारी शिक्षकों की एक प्रमुख मार्ग पुरानी पेंशन के मुद्दे पर  पर बजट में किसी तरह  की कोई भी व्यवस्था न किया जाना निश्चित रूप से कार्मिकों को निराश करता है। इसके साथ ही सरकारी शिक्षा की मजबूती को लेकर बजट में जो प्रावधान किए जाने थे वह नहीं के बराबर हैं जो सरकारी शिक्षा में को लेकर चिंतित समाज के बड़े हिस्से को निश्चित रूप से हताश ही  करता है।