अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 हिन्दी टंकण / अंग्रेजी टंकण परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
1. परीक्षार्थी सर्वप्रथम यह सुनिश्चित कर लें कि आपका की-बोर्ड ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है। की-बोर्ड, सी०पी०यू०, माउस एवं अन्य किसी भी समस्या के लिए टंकण परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही कक्ष निरीक्षक को अवगत करा दें तथा समस्या का समाधान करवा लें।
2. यह भी भली-भाँति देख लें कि की-बोर्ड पर कैप्स लॉक की ऑफ (Caps Lock- key Off) तथा नम्बर लॉक की ऑन (Number Lock-key On) है।
3. अभ्यर्थी दूसरे की कम्प्यूटर स्क्रीन को न तो देखेंगे और न ही आपस में बातचीत करेंगे। ऐसा करते हुए पाये जाने अथवा कोई भी ऐसा कार्य करने, जिससे परीक्षा बाधित हो, को अनुचित साधन प्रयोग समझा जाएगा तथा अभ्यर्थी / अभ्यर्थियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।
4. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, फोटो कैमरा, पेजर, स्कैनर पैन, ब्लूटूथ डिवाइस अथवा किसी अन्य प्रकार के संचार क्षमता वाले उपकरणों का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है।
5. हिन्दी टंकण परीक्षा का पेपर Kruti Dev-010 के Font एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा का पेपर Times New Roman के Font पर आयोजित किया जायेगा।
6. हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक कम्प्यूटर स्क्रीन पर संबंधित बॉक्स में लिखेंगे। तत्पश्चात् Submit button पर click करेंगे। उक्त के बाद अभ्यर्थी “Details as per records” के अन्तर्गत अपना विवरण देख सकते हैं तथा अभ्यर्थियों के लिए दिये गये Instruction पर tick करने के पश्चात् Proceed Further for Typing Test पर Click करेंगे। तत्पश्चात् टंकण परीक्षा हेतु 02 मिनट के डेमो का डॉयलाग बॉक्स प्रदर्शित होगा। Start Demo पर क्लिक करने से स्क्रीन पर एक डेमो पैराग्राफ दिखाई देगा। तत्पश्चात् Next पर क्लिक करके टंकण करना है। जिस पर अभ्यर्थी 02 मिनट टंकण करेगा। 02 मिनट पश्चात् डेमो स्वतः ही बन्द हो जाएगा। डेमों में टंकित विषय-वस्तु को संज्ञान में नहीं लिया जाएगा।
7. डेमो बन्द होने के पश्चात स्टार्ट (Start) पर क्लिक करने पर स्क्रीन में एक पैराग्राफ दिखाई देगा। जिसे देखकर परीक्षार्थियों द्वारा टाईपिंग प्रारम्भ करनी है। स्क्रीन के ऊपर समय दिखाया जायेगा। हिन्दी टंकण में 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा गति के मापन हेतु 10 मिनट की अवधि में क्रमशः न्यूनतम 1333 की-डिप्रेशन एवं अंग्रेजी टंकण में 9000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा गति के मापन हेतु 10 मिनट की अवधि में न्यूनतम 1500 की डिप्रेशन की गति की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10 मिनट की अवधि के पश्चात् सॉफ्टवेयर स्वतः ही बन्द हो जाएगा।
8. यदि टाईपिंग करने में कोई त्रुटि होती है तो उसे बैक स्पेस की (Back Space- key) द्वारा मिटाया जा सकता है। हिन्दी टंकण में गलत टाईप करने पर कम्प्यूटर पर चिह्न नजर आयेगा एवं अंग्रेजी टंकण में गलत टाईप करने पर कम्प्यूटर पर चिह्न x आयेगा। इस त्रुटि को बैक स्पेस-की (Back Space-key) द्वारा ठीक किया जा सकता है या अगला अक्षर सही टाईप कर आगे बढ़ा जा सकता है। इसी प्रकार कोई शब्द या पंक्ति छोड़ने पर भी कम्प्यूटर द्वारा उक्त चिह्न ही टाईप किया जाएगा। इसलिए टाईप करने में सावधानी आवश्यक है।