भाजपा ने प्रताप बिष्ट को पुनः नैनीताल जिला अध्यक्ष किया नियुक्त 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीः भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) संगठन ने एक बार फिर प्रताप बिष्ट को नैनीताल जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी आलाकमान ने उन्हें विश्वास में लेते हुए, इस महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जो यह साबित करता है कि प्रताप बिष्ट को संगठन में सभी कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाए रखने की उनकी क्षमता के लिए सर्वोत्तम नेता माना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः महिला दरोगा से दुष्कर्म, सिपाही पर वीडियो बनाने का भी आरोप

आज पार्टी कार्यालय में इस फैसले की औपचारिक घोषणा की गई, जिसके बाद प्रताप बिष्ट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर सिंचाई नहर में सीवेज पानी छोड़े जाने की शिकायत पर एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर रिजॉर्टो का औचक निरीक्षण, मिले प्रमाण, मामला दर्ज

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रताप बिष्ट ने कहा, “जैसा कि मैंने हमेशा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत किया है, वैसे ही अपने दूसरे कार्यकाल में भी मैं पार्टी को और मजबूत बनाने का काम करूंगा। हमारी प्राथमिकता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस रिक्त पदों हेतु परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषित, पढ़े

भा.ज.पा. संगठन के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और सभी को उम्मीद है कि प्रताप बिष्ट के नेतृत्व में जिले में पार्टी और अधिक सशक्त होगी।