ब्रेकिंग:-कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर के अंदर खत्ते में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र रामनगर, ntl उत्तराखंड

रामनगर:-रविवार को सुबह MDT के माध्यम से fs रामनगर पर सूचना दी कि कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर के अंदर खत्ते में आग लगी है।

तत्काल सूचना पाकर Lfm सुशील कुमार दहिया के नेतृत्व में एक फायर यूनिट टीम घटना कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर के लिए तुरंत रवाना हुए जाकर देखा

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-फिर बदलेगा मौसम, आज देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों मे येलो अलर्ट जारी

तो सुरेश चंद्र s/o भीकली राम निवासी आम डंडा रामनगर नामक व्यक्ति के झोपड़ी में आग लगी थी जिसे fs unit ने MFE से पंपिग कर 03 हौज फैला कर कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

जिसमें 02 तखत ,सौर ऊर्जा लाइट 02, बैटरी 02,पैनल स्विच ,रसोई मैं रखा सामान, जिम का सामान तथा 7,000 रूपए नगद भी जल गए। तथा आग लगने का कारण चूल्हे पर खाना बनाते समय आग लग गई थी बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ऑपरेशन रोमियो में 205 मनचलों पर कार्रवाई, 247 वाहन चालकों पर भी शिकंजा

घटना पर निम्न अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद थे।

1.lfm-सुशील कुमार दहिया
2 .dvr. रमेश बंगारी
गाड़ी नंबर गाड़ी नंबर-𝚞𝚔19𝚐𝚊0048
3.fm-राजेश कुमार
4.𝚏𝚖-दिनेश कुमार
5.fm. मोहम्मद सलीम
6.fm. राजेश कुमार द्वितीय
7.fm. शंभू गिरी