प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने की दुराचार की कोशिश, शोर मचाने पर भागा

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। बीती रात एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, मगर गांव वालों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना की बाबत युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉   फिर बदलेगा उत्तराखंड मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत ग्राम बेलडा का है। घटना की बाबत थानेदार कर्म सिंह चौहान ने बताया कि बेलडा निवासी युवती से गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध चले आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चार मजदूरों को  रौंदने वाली मर्सिडीज कार  खाली प्लॉट से बरामद

बीती रात आरोपी युवक युवती के घर में कूद गया। खटपट की आवाज सुनकर युवती की मां सहित पड़ोसियों ने शोर मचा दिया, जिससे युवक वहां से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।