कंपनियों के ऑनलाइन रिव्यू कर कमाई के नाम पर ठग ली लाखों की रकम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। साइबर ठग लोगों को प्रलोभन देकर अपना शिकार बना रहे हैं। इस बार ठगों ने ऑनलाइन अलग-अलग कंपनियों का रिव्यू कर घर बैठे कमाई के झांसा देकर एक युवक से 2.60 लाख की ठगी कर ली। उसकी शिकायत पर इनमें 82 हजार रुपये एक बैंक खाते में होल्ड हो गए हैं। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
धोखाधड़ी को लेकर राजविक्रम निवासी लक्खीबाग ने तहरीर दी। कहा कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने झांसा दिया कि वह उनके पोर्टल के जरिए अलग-अलग कंपनी की साइट पर बेहतर रिव्यू देंगे तो प्रति रिव्यू कमाई कर सकते हैं। पीड़ित झांसे में आ गए। आरोपी साइबर ठगों ने शुरू में कुछ रुपये उन्हें भेजे। 

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शराब के नशे में दो शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएम ने लिया संज्ञान, दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश

इसके बाद टास्क पूरा करने पर रकम भुगतान का झांसा दिया। टास्क के लिए रकम लगवाकर पीड़ित से 2.60 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की तो आरोपियों के एक खाते में इनमें 82 हजार रुपये होल्ड हो गए हैं। पीड़ित इन्हें वापस पाने के प्रयास कर रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली केसी भट्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।