दीजिए बधाई-रामनगर के छात्र का राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

जय मोहन इंटर कॉलेज काँनिया के छात्र तेजस सजवान राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुने गए
रामनगर जयमोहन इंटर कॉलेज के छात्र तेजस सजवान को राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

प्रधानाचार्य महेश दत्त तिवारी ने कहा, “तेजस का चयन हमारे स्कूल के खेल प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है।जबकि खेल शिक्षक राकेश चंद्र ने तेजस की मेहनत और कौशल की सराहना की।

इसके अतिरिक्त कक्षा 6 के दो छात्र, वैभव नेगी एव उमंग रावत का हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ के लिए हुआ चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

विद्यालय के प्रबंधक अमन जोशी एवं संरक्षक गोपाल दत्त जोशी ने इस उपलब्धि को स्कूल की नीति का परिणाम बताया। पूरा स्कूल समुदाय इन छात्रों को शुभकामनाएं देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल सुरेश घुघत्याल कोच-रोबिन व पंकज वर्मा ने भी शुभकामनाएं दी हैं

Ad_RCHMCT