बी.सी. सी. आई.(BCCI) द्वारा 4 जनवरी से बेंगलुरु में आयोजित होने वाली अंडर-19 महिलाओं की वनडे ट्रॉफी (राष्ट्रीय की बोर्ड ट्रॉफी) के लिए डी. डी. सी. एम.कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी रामनगर की प्रिया आर्या का चयन प्रदेश की क्रिकेट टीम में हुआ है। जी. जी. आई. सी.की 16 वर्षीय छात्रा प्रिया आर्या ने विगत जून में आयूष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) द्वारा आयोजित क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लिया ओर शानदार प्रदर्शन कर कैम्प के लिए टीम में अपनी जगह बनाई, ये कैम्प अमेनिटी क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर में आयोजित किया गया।
कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रिया का चयन 4 जनवरी से 12 जनवरी तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली वनडे प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम मे हुआ है। प्रिया आर्या के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि प्रिया अत्यंत गरीब परिवार से है किन्तु बहुत ही प्रतिभावान लेग स्पिनर गेंदबाज व राइट हैंड मिडिल ऑर्डर बैटर है । उत्तराखंड को पहला मैच 4 जनवरी को मुंबई से खेलना है। प्रिया इससे पूर्व भी टी.-20 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है ।
प्रिया आर्या के राष्ट्रीय स्तर की वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए चयनित होने पर डी. डी. सी. एम. स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा छिम्वाल , नीरज छिम्वाल, अतुल छिम्वाल , दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फैसल, अरविंद चौधरी, नवीन चन्द्र जोशी,वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता माशीवाल , मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काढ़ाकोटी, दीप जोशी, यूनुस अंसारी, शाहनवाज खान, वसीम रज़ा, मुमताज़ अली, शादाब खान, अज़ीम अंसारी, परवेज़ मोबाइल मास्टर, हेम भट्ट, जिम कोच आकिब नदीम अख्तर, देवेद्र रावत(देबू), पूर्व सभासद राजा सलमानी,भुवन शर्मा, तनुज दुर्गापाल, मो.अजमल, शिल्पेंद्र बंसल, भुवन डंगवाल, संजय रावत, खष्टि नंदन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पन्त, फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो.अकरम, भगीरथ लाल चौधरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, इंदर रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पुष्कर दुर्गापाल , मंडी समिति के पूर्व सभापति राकेश नैनवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा, शेख सलीम, जिप्सी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फैसल कॉर्बेट । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धीरज खरे, कोषाध्यक्ष कमल पपनै, नरेंद्र अधिकारी, लीला कांडपाल, संदीप नेगी,करन बिष्ट ( करन मोटेल) अमित बिष्ट, गजेंद्र रावत ‘ गप्पू ।
जीजीआईसी की प्रधानाचार्या के. डी. माथुर, व्यायाम शिक्षिका विभा बेलवाल बुधानी एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ओर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने बधाई ओर शुभकामनाएं दीं ।