जंगल में हाथी के बच्चे का शव मिला, वन विभाग में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में हाथी के एक बच्चे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। चिंता की बात यह है कि बीते एक माह में खटीमा क्षेत्र में दो हाथियों के बच्चों की मौत हो चुकी है। यह घटना किलपुरा वन रेंज में सामने आई।

सूचना मिलते ही तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृत हाथी के बच्चे का पोस्टमॉर्टम तीन पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया, लेकिन फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि की चमक पर PM की मुहर—धामी बोले, पर्यटन में आएगा बड़ा उछाल

वन रेंजर मनोज कुमार पांडे के निर्देशन में टीम जंगल में गश्त कर रही थी, तभी पश्चिमी किलपुरा-द्वितीय क्षेत्र में शव देखा गया। टीम ने तुरंत रेंजर को सूचना दी, जिसके बाद उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  खनन ट्रॉली ने ली दो जानें, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा—सड़क जाम

डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने मौके पर जाकर जांच शुरू की। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि मृत हाथी लगभग 4 वर्ष का नर है। शव और दांत पूरी तरह सुरक्षित हैं और मृतक 2–4 दिन पुराना प्रतीत होता है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य बढ़ा — सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी मंजूरी, किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम

पोस्टमॉर्टम कार्यवाही पशु चिकित्साधिकारी राजेंद्र राम, वन विभाग के डॉ. राहुल सती और डॉ. हिमांशु के पैनल द्वारा की गई। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम शव को सुरक्षित तरीके से दफना दिया गया।

Ad_RCHMCT