देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य के लिए जारी हुआ 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों में कहीं-कहीं तेज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना।।

ख़बर शेयर करें -

WEATHER ALART

देहरादून:-राज्य में हो रही बरसात को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के 3 घंटे के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के नैनीताल जनपद के साथ-साथ चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी,देहरादून तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बरसात की संभावना व्यक्त करी है।

मौसम विभाग ने 12:00 बजे जारी किए मौसम बुलेटिन में बताया कि इन जनपदों में भारी बरसात हो सकती है तथा राज्य के शेष सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की भी अपील की है वहीं नदी नालों से यात्रा करते समय सावधानी बरतने की भी अपील की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़क, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कहीं कहीं नदी नालों के जल स्तर पर वृद्धि की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है।वहीं 15 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश तथा मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

वहीं 16 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश तथा मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।