देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य में आज 2081 नये मामले,3295 हुए डिस्चार्ज,10 की मौत,देखिये अपने जिले का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- राज्य में कोरोना के नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं,बुधवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 2081 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 10कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना के कुल 2081 मामले सामने आए हैं। मौतों के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉   अब कालाढूंगी का प्रभार संभालेगा ये अधिकारी, नैनीताल डीएम ने दिए आदेश

राज्य में आज 3295 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 25560 हो गए हैं।वहीं 10 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।

Ad_RCHMCT