उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर कांप उठी। रविवार सुबह आए भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी, जिसके चलते कई लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की जन–धन की हानि की सूचना सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त का सख्त हस्तक्षेपः धोखाधड़ी और कब्जे के कई मामले साफ़-साफ़ निपटे

सीमांत जिला चमोली रविवार सुबह 10:27 बजे भूकंप के झटकों से दहल उठा। जिले के कई हिस्सों में कंपन महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.7 और गहराई 5 किलोमीटर रही। इसका केंद्र बिंदु गोपेश्वर और जोशीमठ के बीच स्थित था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सूचना क्रांतिः जन-कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच अब होगी और सशक्त

गौरतलब है कि लगभग एक माह पहले भी इसी क्षेत्र में झटके महसूस किए गए थे। हिमालयी भू-भाग में स्थित उत्तराखंड को हाई सिस्मिक जोन में रखा गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि हिमालयी बेल्ट में भूकंप का खतरा सबसे अधिक उत्तराखंड में रहता है, जिसके कारण क्षति की आशंका भी अधिक बनी रहती है। यही वजह है कि राज्य के अधिकांश हिस्से उच्च भूकंपीय संवेदनशीलता वाले क्षेत्रों में शामिल हैं।

Ad_RCHMCT