रामनगर। यहां पीपीपी मोड में संचालित राजकीय अस्पताल में तैनात चार चिकित्सकों और पांच नर्सों को बर्खास्त किया गया है। यह कार्रवाई इनका मरीजों के प्रति व्यवहार ठीक न होने के चलते की गई है। हालांकि यह कार्रवाई अभी मौखिक तौर पर हुई है। इसके लिखित आदेश जारी नहीं हुए हैं। अस्पताल में अन्य स्टाफ को भी व्यवहार सुधार के नोटिस जारी किए गए हैं।
रामनगर में राजकीय अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित है। जिसमें आउट सोर्सिंग के आधार पर चिकित्सकों और नर्सों की तैनाती की गई है। अस्पताल प्रभारी डॉ प्रतीक सिंह के अनुसार अस्पताल के कई चिकित्सकों और नर्सों का मरीजों और तीमारदारों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। इन पर लगातार अभद्रता के आरोप लगते आ रहे हैं।
बीते दिनों अस्पताल के डॉक्टरों के मरीज से अभद्रता करने का वीडियो सामने आया था। जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर चार चिकित्सकों और पांच नर्सों को बर्खास्त किया गया है। उनका यह भी कहना है कि हालांकि यह कार्रवाई मौखिक रूप से की गई है। इसके कोई लिखित आदेश नहीं हैं। बशर्ते अस्पताल के सभी चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्टाफ को व्यवहार में सुधार के नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही अन्य स्टाफ पर लगे आरोपों की भी जांच की जा रही है।