अल्मोड़ा में लाखों की स्मैक के साथ दबोचा गया हल्द्वानी का तस्कर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अल्मोड़ा पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान 27 वर्षीय तस्कर निहाल सिद्दिकी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 2,51,400 रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, पढ़े विस्तार से

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को रोका और तलाशी ली, तो उसके पास से स्मैक मिली। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था और ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सूचना अधिकार के अंदर हैं सभी निजी चिकित्सालय: सूचना आयोग

निहाल सिद्दिकी पहले भी नशा तस्करी के कई मामलों में शामिल रहा है, और उसके खिलाफ अल्मोड़ा व बनभूलपुरा में चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुट गई है।