हल्द्वानी के मुखानी चौराहे के के पास जागनाथ पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर के पास दो बाईकों में आज सुबह आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार को काफी चोट लगी और सर के खून से सनी गई जानकारी के अनुसार मुखानी में आज जागनाथ पेट्रोल पंप और कपिल कंपलेक्स के बीच डिवाइडर के पास दो बाइक आपस में जोरदार तरीके से भिड़ गई जिसमें एक बाइक सवार का सिर फट गया सिर पर गंभीर चोट के चलते सड़क पर खून बहने लगा घायलों में एक महिला भी है l
राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचायाl गौरतलब है कि पेट्रोल पंप और कपिल कंपनी के सामने डिवाइडर पर जहां पर गाड़ियां मुड़ती है।यहां पर सामने दो बाइक आपस में भिड़ गई.एक बाइक सुपर स्प्लेंडर और दूसरी बाइक अन्य कंपनी की थी. सड़क हादसे में एक बाइक सवार बेहोश हो गया और इस हादसे में महिला भी घायल हुई है फिलहाल सबसे व्यस्त रहने वाले मार्गों में मुखानी चौराहा शामिल है और बताया जा रहा है कि यह हादसा जल्दबाजी के चलते हुआ है


