सभी सरकारी योजनाओं का लाभ वन ग्रामवासियों को दिये जाने आदि की मांगों को लेकर महिला एकता मंच ने किया बैठक का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

महिला एकता मंच द्वारा मालधन क्षेत्र के वन ग्राम हनुमान गढ़ी में पक्की सड़क व पक्का आवास बनाए जाने, पानी, दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना समेत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ वन ग्रामवासियों को दिये जाने आदि की मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारे जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित रहते हैं। चुनाव के समय वोट मांगते वक्त बड़े-बड़े वादे करने वाले विधायक व सांसद आज हमारे बीच से नदारद है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

बैठक में महिलाओं ने कहा कि मालधन क्षेत्र में लगातार हत्या एवं लड़ाई-झगड़ों की वारदातें बढ़ रही है और इस क्षेत्र की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और 1 सप्ताह पूर्व भी हनुमानगढ़ी ग्राम निवासी अर्जुन आर्या की गला घोट कर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर—जनपद में सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र

महिलाओं ने कहा कि आज क्षेत्र में आतंक का माहौल है और हमारा घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन हम ग्रामवासियों को जन आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं अर्जुन आर्य की हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर बात करेगा।

बैठक में पार्वतीदेवी,कौशल्या, सरस्वती जोशी,कमला देवी,बीना देवी,चम्पा देवी,सुनीता देवी,गीता देवी ,धना देवी,नन्दी देवी,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं महिलाओं ने भागीदारी की गई ।

Ad_RCHMCT