मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे में लटका मिला शव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में मर्चेंट नेवी के जवान की पत्नी का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला। आनन-फानन में परिजन उसे फंदे से उतार अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घो‌षित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को किया स्थगित,पढ़े

जानकारी के अनुसार तल्ली बमौरी स्थित सनलाइट एनक्लेव फेज-2 निवासी दीपक सिंह कठायत मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। वह छुट्टी पर घर आए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात दीपक की पत्नी 43 वर्षीय मीना कठायत को कमरे में फांसी के फंसे पर लटका खुद दीपक ने ही देखा था। मौके पर परिजनों को बुलाया और महिला को उतारकर क्षेत्र के ही निजी अस्पताल ले गए। 

यह भी पढ़ें 👉  गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी मे बहा युवक,नैनीताल जल पुलिस टीम ने सकुशल किया रेस्क्यू,वीडियो

जब डॉक्टरों ने मृत घोषित का दिया। इसके बाद एसटीएच लेकर गए। यहां भी डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। एसओ पंकज जोशी ने बताया कि जब परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि मीना पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान थी। उसका इलाज भी चल रहा था। महिला के दो बेटे हैं। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।