खनिज न्यास निधि: शिक्षा सुधार और पेयजल व्यवस्था पर हुआ बड़ा निर्णय

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की शासी परिषद की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई, जिनका उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और पेयजल सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण है।

बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े 49 कार्यों तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित 9 कार्यों को स्वीकृति दी गई। इन कार्यों के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक धनराशि आवंटित की जाएगी। इस बार खनिज न्यास निधि का विशेष फोकस खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थित जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के पुनर्निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्रों की भवन निर्माण तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” मिशन में एक और बड़ी सफलता: ₹3 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे जनपद के सभी ऐसे विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का प्राक्कलन (estimate) शीघ्र उपलब्ध कराएं, जहां भवन और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावः मतदाता सूची में नाम जुड़वाना या सुधारना है? अभी कर लें आवेदन!

बैठक में विगत वर्षों में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत जारी की गई धनराशि से किए गए कार्यों की प्रगति समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों ने पूर्व में धनराशि प्राप्त की थी, वे 15 दिन के भीतर अपना उपभोग प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और थर्ड पार्टी निरीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। रिपोर्ट जमा करने वाले विभागों को शेष 25% धनराशि शीघ्र अवमुक्त कर दी जाएगी।

इस संबंध में जिला खान अधिकारी को समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रसारित

बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से शिक्षा और पेयजल से संबंधित परियोजनाओं को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई, जो खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी।

इस बैठक में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला खान अधिकारी ताजवार सिंह नेगी सहित विभिन्न कार्यकारी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT