पेपर लीक मामले में नया मोड़, पूर्व बेरोजगार संघ अध्यक्ष अब सीबीआई के समक्ष

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच अब और तेज हो गई है। सीबीआई ने पूर्व बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। वे सोमवार को सीबीआई दफ्तर में मामले की जांच में सहयोग करेंगे।

मामला 21 सितंबर को हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा से जुड़ा है। परीक्षा के दौरान एक केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक हुए, जो सबसे पहले बॉबी पंवार के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने पेपर लीक का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के संघर्षवीर राजा बहुगुणा का निधन, लाल झंडे के  रहे सच्चे योद्धा

जांच में सामने आया कि पेपर हरिद्वार के बहादरपुर जट सेंटर से बाहर आया। इसे परीक्षार्थी खालिद ने मोबाइल के जरिए अपनी बहन साबिया को भेजा, जिसने इसे सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान तक पहुँचाया। प्रारंभिक जांच में सुमन को षड्यंत्र में जानबूझकर शामिल नहीं पाया गया। खालिद और साबिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की शिकायतें रंग लाईं! वर्षों से जमे कर्मचारियों की कुर्सी बदली

इसके बाद सीबीआई जांच की मांग की गई, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति दी। जांच के दौरान सुमन चौहान को अब प्राथमिक सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी की हत्या, इलाके में हड़कंप

पूर्व बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि वे सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करेंगे और देर आए, दुरुस्त आए। उन्होंने बताया कि सीबीआई जांच की मांग भी उन्हीं ने की थी।

Ad_RCHMCT