उत्तराखंड साहसिक पर्यटन कराएगा ट्रैकिंग का आयोजन
डीएम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए
बागेश्वर- पिण्ड़ारी ग्लेशियर ट्रैक रूट को प्रदेश शासन ने ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है। अब इस रूट पर अक्टूबर में उत्तराखंड साहसिक पर्यटन की ओर से ट्रैकिंग कराई जाएगी।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के जरिए होने वाली इस ट्रैकिंग में देशभर से 100 से अधिक ट्रैकर हिस्सा लेंगे।
ट्रैक रूट की मरम्मत के निर्देश
बुधवार को पिण्ड़ारी ट्रैक रूट पर ट्रैकिंग व्यवस्थाओं संबंधित बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अनोखी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को जल्द ट्रैक रूट मरम्मत के निर्देश दियें। उन्होंने बताया कि ट्रैक रूट निर्माण के लिए लोनिवि कपकोट को 27 लाख की धनराशि जिला योजना से जारी कर दी गयी हैं। उन्होंने शीघ्र कार्यो के टेंडर कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दियें।
स्वास्थ्य और सुरक्षा के इंतजाम हों
वर्चुअल के माध्यम से जुडे अपर कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन उत्तराखंड अश्विन पुडींर ने जिलाधिकारी से पिण्ड़ारी ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था, एसडीआरएफ तथा स्वास्थ सुविधाओं हेतु अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ट्रैकिंग के दौरान पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कपकोट में भी एसडीआरएफ की यूनिट रहती है, साथ ही पुलिस व मेडिकल व्यवस्था एवं सैटेलाईट फोन आदि भी उपलब्ध करायें जायेंगे।
ट्रैकिंग का प्रचार प्रसार हो
जिलाधिकारी ने अपर कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन को विभिन्न माध्यमों से पिण्ड़ारी टै्रक का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि ताकि ट्रेकिंग के प्रेमियों को समय पर इसकी जानकारी हो सके।
क्या है पिंडारी ग्लेशियर
पिण्डारी ग्लेशियर भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक हिमनद है। यह कुमाऊँ हिमालय में नन्दा देवी शिखर के पास स्थित है। पिण्डर नदी इसके चरणों में आरम्भ होती है, जो अलकनन्दा नदी की एक मुख्य सहायक नदी है। कहा जाता है कि कुमाऊँ और गढ़वाल के पहले कमिश्नर रहे जी डब्लू ट्रेल उन शुरुआती पर्वतारोहियों में से थे, जिन्होंने 1830 में पिंडारी ग्लेशियर की चढ़ाई की। वो पिंडारी ग्लेशियर से 17700 फ़ीट की ऊंचाई पर मौजूद दर्रा (अब ट्रेल पास) पार करके मिलम घाटी के मर्तोली गाँव पहुँचे।