पुलिस को मिली सफलता- दो बाइक चोर गिरफ्तार, कटे हुए पार्ट्स बरामद

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के कटे पार्ट्स के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने रविवार को आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि 14 फरवरी को उनकी बाइक चोरी हो गई थी। एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर सीओ अनुषा बडोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सोमवार को दानिश और सरताज अंसारी निवासीगण पाकीजा कॉलोनी जसपुर खुर्द को चैती मैदान तीर्थ द्रोणासागर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगर पालिका चुनाव-देखिये रामनगर के किस वार्ड मे कितने वोट पड़े महिला और पुरुषों के, पढ़े विस्तार से

आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक के दो कट्टों में मोटरसाइकिल के कटे पार्ट्स इसमें चेसिस, साइलेंसर, लेग गार्ड, सीट कैरियर, हैण्डिल, पेट्रोल टंकी, मीटर, चेन कबर, मैन स्टैण्ड, फिल्टर बॉक्स व इंजन बरामद हुआ। बरामद इंजन नंबर का मिलान पंजीकृत एफआईआर नंबर से किया गया। जिसमें चोरी गयी मोटरसाइकिल का होना पाया गया। थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।