रामनगर:-(ब्रेकिंग) अध्यापक,अध्यापिका तथा छात्रों से मारपीट करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

परिजनों ने स्कूल में आकर अध्यापकों तथा छात्रों से की मारपीट, नैनीताल पुलिस ने तत्काल आरोपियों को किया गिरफ्तार

रामनगर:-मंगलवार को हरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा द्वारा तहरीर दी गई कि उनके विद्यालय में पड़ने वाले एक छात्र द्वारा कक्षा में अनुशासन हीनता की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास,विरोध पर डराया-धमकाया

जिस पर तत्समय कक्षा में मौजूद अध्यापिका द्वारा बच्चे को डांटा गया तो वह कक्षा छोड़कर घर जाकर अपने परिजनों को स्कूल में बुला लाया।

जहां उसके परिजनों द्वारा आवेश में आकर स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका तथा छात्रों से गाली गलीच व मार पीट की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव

जिस संबंध में अभियुक्तगणों 1-मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद जान।
2-मोहम्मद तनवीर पुत्र मोहम्मद तसलीम।
3- शाहरुख सैफी उत्तर मोहम्मद तसलीम निवासी गण उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा रामनगर के विरुद्ध थाना रामनगर पर एफ आई आर नंबर 449/22 धारा 186/ 323 /353/ 332/ 506 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

पुलिस टीम मे उ0नि0 राजेश सिंह, प्रभारी चौकी पीरुमदारा,कानि0 राजेश सिंह,कानि0 प्रयाग कुमार,कानि0 कविंद्र सिंह।