रामनगर। कॉर्बेट हलचल
बढ़ते नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को रामनगर से अनोखी मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम के तहत नशा छोड़कर दूध पीने की पेशकश की गई। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी की ओर से लखनपुर चुंगी पर युवाओं, बुजुर्गों और महिलााओं को नशा छोड़ने की अपील के साथ लगभग 100 लीटर दूध पिलाया गया।
नशा छोड़ो,दूध पियो कार्यक्रम के द्वारा रामनगर में बढ़ते नशे जैसे स्मैक ,चरस ,गांजा और कच्ची शराब शराब के सेवन से अपने जीवन और समाज में क्या दुष्प्रभाव पड़ता है ये संदेश देने का काम किया।
कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष अमित रावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुमित लोहनी , छात्र नेता योगेश रावत , ग्राम प्रधान सुरेंद्र बिष्ट , क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान , सभासद संजय रावत , जी पी धयानि , विकास कुमार , जतिन आर्य ,हर्षवर्धन पांडे , अब्दुल रहमान , प्रवीण मनराल , हर्षित उप्रेती , श्रेय कोटवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।


