प्रेम विवाह को लेकर मां से हुआ विवाद, बेटे ने किया हमला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। बेटे द्वारा अपनी मां पर तलवार से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी बेटा घटना के बाद फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां तांशीपुर गांव निवासी सजीवन ने करीब चार माह पहले हथियाथल गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। सजीवन की मां, संतलेश, इस शादी के खिलाफ थीं, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। 30 अप्रैल को सजीवन अपनी पत्नी के साथ तांशीपुर गांव लौटा, जहां उसकी मां ने इस विवाह का विरोध किया और उसे कड़ी फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Char Dham Yatra-चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

विवाद के बाद सजीवन अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया, लेकिन शाम को जब वह वापस लौटा, तो घर पर उसकी मां अकेली थी। इस दौरान, सजीवन ने तलवार से अपनी मां पर हमला किया। उसने मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की, लेकिन तलवार उनके जबड़े पर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी बेटे ने शोर मचाया कि उसने अपनी मां को मार डाला और मौके से फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत में रात में वाहन आवाजाही पर कड़ी पाबंदी, थानेदार-चौकी प्रभारी होंगे सीधे जिम्मेदार

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से तलवार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि आरोपी सजीवन के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हालात बिगड़े, सीएम धामी ने लिया राज्यभर की स्थिति का जायजा

उन्होंने कहा, “घटना के बाद पुलिस ने तलवार जब्त कर ली है, और आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Ad_RCHMCT