(उत्तराखंड) प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित होने पर शिक्षकों ने आतिशबाजी कर जताई खुशी, 1 नवंबर देहरादून रैली भी हुई स्थगित…….

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों के लिए होने वाली प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने पर शिक्षकों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।राजकीय इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा संगठन विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से इस भर्ती को निरस्त किए जाने और

इन पदों को पदोन्नति से भरे जाने के साथ साथ सभी स्तरों की पदोन्नति सूची तत्काल निर्गत किए जाने,स्थानांतरण किए जाने जैसे मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत रहा है इसी क्रम में शासन द्वारा अंततः लोकसेवा आयोग को इस परीक्षा की अधिसूचना वापस लिए जाने का पत्र भेजना संगठन के आंदोलन की जीत है।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा ऐसे समय में जबकि सरकार क्लस्टर स्कूल योजना प्रारंभ कर सरकारी स्कूल व्यवस्था का ही निजीकरण करने की ओर बढ़ चुकी है प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा का रद्द होना हमारे संघर्ष की शुरुआती जीत है।शिक्षक संघ शिक्षकों के सभी मुद्दों पर संघर्षरत रहने के लिए कृतसंकल्पित है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नव नियुक्त एसएसपी ने आगामी VVIP भ्रमण के मध्य नजर जनपद में जारी किया रेड अलर्ट

श्री मठपाल ने संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के हवाले से जानकारी दी कि संगठन की 1 नवंबर को देहरादून में शिक्षा मंत्री आवास घेरो रैली को भी स्थगित कर दिया गया है।निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल सती को भेजे गए पत्र में दोनों प्रांतीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि संगठन देहरादून रैली अवश्य स्थगित कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती फुर्ती, थम गई लूट — हल्द्वानी पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया कमाल

परंतु समय रहते शिक्षक की 34 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा।इस मौके पर हरीश आर्य,सी पी खाती,महेंद्र आर्य,शैलेन्द्र भट्ट,संत सिंह,नवेंदु मठपाल,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला,प्रदीप शर्मा,संजीव कुमार, उषा पवार,जया बाफिला,राजेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT