तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली बनी ग्राम प्रधान के बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को भीषण टक्कर मार दी।

जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक एक ग्राम प्रधान का बेटा बताया जा रहा है। बताया गया है कि मृतक युवक अपनी बहन को घर लेने के लिए रूद्रपुर जा रहा था। इसी दौरान यह भयावह हादसा घटित हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसर गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र के रतनपुरी गांव निवासी एवं ग्राम प्रधान कवलजीत कौर पत्नी प्रेम सिंह का पुत्र जसविंदर बीते रोज अपनी बाइक से, रूद्रपुर में रहकर पढ़ाई कर रही अपनी बहन को लेने के लिए जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

बताया गया है कि जैसे ही उसकी बाइक कनटोपा रुद्रपुर पावर हाउस के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे भीषण टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक के साथ छिटककर सड़क पर काफी दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

मृतक जसविंदर अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसके अकस्मात मौत की खबर से परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं

Ad_RCHMCT