यहां घर में धधकी आग से सामान हुआ राख, ये बताई जा रही वजह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भीषण अग्निकांड हो गया। भीमताल ब्लाक के ग्राम पिनरों, तोक बल्दौटा में एक घर में अचानक लगी भीषण आग ने परिवार को भारी नुकसान पहुंचाया। आग लगने से घर का सारा कीमती सामान, नकदी, दस्तावेज और अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। गोकुल चन्द्र पलड़िया के घर में यह घटना घटित हुई, और आग लगने की मुख्य वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट, अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश

शाम के समय जब गोकुल चन्द्र पलड़िया और उनका परिवार घर के पास स्थित रसोईघर में खाना खा रहे थे, तभी उन्होंने अपने घर से आग की लपटें और धुआं उठते देखा। शोर मचने के बाद गांव के लोग जल्दी से मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे काबू नहीं किया जा सका। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर से चलने वाली रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को लेकर अपडेट

इस भीषण आग में परिवार का सारा कीमती सामान, नगदी, दस्तावेज, बिस्तर, बच्चों की किताबें, कपड़े, मोबाइल फोन और खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

इस घटना से गोकुल चन्द्र और उनका परिवार अब सर्दियों के मौसम में बेघर हो गया है और उन्हें अपने जीवन की मूलभूत जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। गोकुल चन्द्र की पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चे इस कठिन समय में उनके साथ हैं, और अब उनके पास कोई आश्रय नहीं है। यह घटना उनके लिए गंभीर आर्थिक संकट लेकर आई है।