रुद्रप्रयाग: घोलतीर बस हादसे के बाद तेज़ बारिश के बावजूद जारी है सर्च ऑपरेशन, एक और शव बरामद, video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रुद्रप्रयाग, 28 जून 2025
गुरुवार को जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तेज़ बारिश, नदी में बढ़ता बहाव और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहत दलों की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
शनिवार को अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया और सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए और मौके पर मौजूद बचावकर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी


15 किलोमीटर क्षेत्र में 6 टीमें कर रहीं सर्च ऑपरेशन
प्रशासन ने रुद्रप्रयाग से लेकर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील तक लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में खोजबीन के लिए 6 टीमें गठित की हैं। रेस्क्यू कार्य में जिला पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, डीडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। सर्च ऑपरेशन की रफ्तार को देखते हुए अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई हैं।


एक और शव बरामद, अब तक 5 की पुष्टि
शनिवार को श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के चौरास डैम क्षेत्र में एक और शव बरामद किया गया है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि शव की पहचान 19 वर्षीय मौली सोनी, निवासी सिलिकॉन पैलेस, पूना कुंभरिया रोड, गुजरात के रूप में हुई है। अब तक 5 शवों की बरामदगी हो चुकी है, जबकि 7 अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट मोड ऑन, इन जिलों में बारिश के आसार


प्रशासन का व्यवहार सराहनीय: परिजन
हादसे के बाद अपने परिजनों की खोज में रुद्रप्रयाग पहुंचे उदयपुर निवासी अनिल सोनी ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसडीएम, राहत टीमें और अन्य अधिकारी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गड़बड़ी पर प्रशासन सख्त, दो  अधिकारी निलंबित


प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जब तक अंतिम लापता व्यक्ति की खोज नहीं हो जाती, सर्च अभियान जारी रहेगा। कठिन परिस्थितियों में भी राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।


Ad_RCHMCT