एसएसपी मणिकांत मिश्रा की तत्परता से दुबई में फंसा युवक सकुशल लौटा अपने घर

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalकाशीपुर/रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा किच्छा निवासी एक युवक सकुशल अपने परिजनों के पास लौट आया है। युवक और उसके परिवार ने आज पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी मिश्रा से मुलाकात कर उनका आभार जताया।


किच्छा निवासी विशाल पुत्र श्री राधेश्याम, एक स्थानीय एजेंट समीर निवासी मोहल्ला अलीखाँ, काशीपुर के झांसे में आकर नौकरी की तलाश में दुबई गया था। लेकिन वहां पहुंचते ही उसके हालात बिगड़ने लगे। दुबई में उसका स्वास्थ्य खराब हो गया और मानसिक रूप से भी वह परेशान रहने लगा। लगातार वापस आने की गुहार लगाने के बावजूद कोई मदद नहीं मिल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर के हर्ष पांडे ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा पास कर बढ़ाया नगर का मान


विशाल के परिजनों ने 8 मई 2025 को चौकी बासफोड़ा, कोतवाली काशीपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसे तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एजेंट समीर से संपर्क कर युवक को तत्काल भारत वापस लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सीएम धामी गंभीर, नई SOP तैयार करने के निर्देश


पुलिस की सक्रियता के चलते विशाल 14 मई को सकुशल भारत लौट आया। युवक ने बताया कि दुबई में वह जिन पाकिस्तानी युवकों के साथ रहता था, वे उसे लगातार परेशान करते थे और यहां तक कि पानी तक नहीं देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना का येलो अलर्ट

उन्होंने ताना मारते हुए कहा कि “भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है, इसलिए हम तुम्हें भी पानी नहीं देंगे।”
इस संवेदनशील मामले में तेजी से कार्रवाई कर एक युवा की जान बचाने वाली पुलिस टीम, विशेषकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की परिजनों ने तहे दिल से सराहना की है और आभार व्यक्त किया है।

Ad_RCHMCT