उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ पुलिस ने चोरी के 2000 किलो स्क्रैप अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा क्षेत्र में चोरी के 2000 किलो स्क्रैप जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए हैं,के साथ दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

गुरुवार को बृजपाल सिंह पुत्र श्री गंगा राम (वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी) ईस्टर इण्ड्रस्ट्रीज लिमिटेड चारुबेटा खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत कुछ चोरों द्वारा उनकी फैक्ट्री से एल्युमिनियम ड्रस्ट (स्क्रैप) चोरी कर लेने बाबत दिया गया।

दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में आईपीसी बनाम् मो०मिसरन आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त घटना कारित कर एवं मुकदमा पंजीकृत होने से ही लगातार फरार चल रहे थे जो लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

अभियोगों में तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तगणों गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया।

उक्त गठित टीम द्वारा आज शुक्रवार को अभियुक्तगण (1) मो0मिसरन पुत्र अकबर हुसैन निवासी मिलक हिसामपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गोटिया खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर (2) रुपप्रकाश शर्मा ( मुंशी) पुत्र रामस्वरुप शर्मा निवासी ग्राम मुण्डेली खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को ग्राम मंडेली चौराहे के पास से चोरी किये गये माल स्क्रैप (ड्रस्ट) मय घटना में उपयोग किये गये वाहन आयसर रजि०संख्या UK-04-CA-3611 कीमती लगभग 8,00,000 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तगणो को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1- मो0मिसरन पुत्र अकबर हुसैन निवासी मिलक हिसामपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी गोटिया खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 52 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

2- रुपप्रकाश शर्मा (मुंशी) पुत्र रामस्वरुप शर्मा निवासी ग्राम मुण्डेली खटीमा थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 37 वर्ष बरामद माल चोरी किये गये माल स्क्रैप (ड्रस्ट) करीब 2000 किलो मय घटना में उपयोग किये गये वाहन आयसर रजि०संख्या -UK- 04 CA-3611 कीमती लगभग 8,00,000 लाख रुपये बरामद ।

Ad_RCHMCT