उत्तराखंड:-(बड़ी खबर) बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए हेमकुंड साहिब पहुंचे सेना के जवान,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही श्री हेमकुण्ट साहिब जी की यात्रा आगामी 20 मई 2023 से आरंभ होने जा रही है। पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर मार्ग बनाने का कार्य भारतीय सेना के जवानों ने 20 अप्रैल से शुरू कर दिया था।

आज सेना के जवान हवलदार मलकीत सिंह एवं हवलदार हरसेवक सिंह मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह व अन्य सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुण्ट साहिब पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड STF की ANTF टीम का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार,करीब 90 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

भारतीय सेना के 418 इंडीपेन्डेन्ट इंजीनियर कॉर्प0 के जवानों द्वारा हेमकुण्ट साहिब से पहले अटलाकोटी ग्लेशियर को काटकर 4 फुट चौड़ा मार्ग बना दिया गया है। पावन स्थल श्री हेमकुण्ट साहिब में भी बर्फ है एवं सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका है। कल से भारतीय सेना के जवान, ट्रस्ट सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुण्ट साहिब से नीचे आने वाले मार्ग से बर्फ हटाने व मार्ग को दुरस्त करने के कार्य में जुट जाएगें।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, चालक फरार

मौसम की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने व मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी आश्वस्त किया गया है कि 20 मई 2023 से शुरू होने वाली यात्रा में किसी भी प्रकार व्यवधान व विघ्न नहीं आएगा एवं श्रृद्धालु सुखद ढंग से निर्विघ्न यात्रा करके गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।