श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर लखवीर सिंह लक्खा के भजनों से गूजेंगा श्री हनुमान धाम,होंगे वि‌विध धार्मिक अनुष्ठान

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई रामनगर में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक किया जाएगा।

श्री हनुमान धाम मंदिर के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई, रामनगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। जिसमें 20 जनवरी को तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन सुबह 8 बजे से हवन एवं पूजा अर्चना, 11 बजे से 12:30 बजे तक कथावाचक शशांक भारद्वाज द्वारा प्रवचन किया जायेगा। शाम 4 बजे से 8 बजे तक स्वर साधना सांस्कृतिक कला मंच दिल्ली के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम संपंन होगा। 21 जनवरी को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया जायेगा। पूरे दिन सभी भक्तों के लिये भण्डारें प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक कथावाचक शशांक भारद्वाज के प्रवचन,सुंदर काण्ड पाठ किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर फंसे यात्रियों का मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू,वीडियो

जिसमें भजन संध्या में भी होगी। भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा और अन्तर्राष्ट्रीय सुंदर कांड पाठ वाचक अजय याग्निक भी इसमें हिस्सा लेंगे। श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 21 जनवरी को भजन संध्या और 22 जनवरी को श्रीमदमानस सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।