विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की ओर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर छोई में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण शिविर लगाया गया। बजाजा अस्पताल और शुभानू नेत्र चिकित्सालय हल्द्वानी के सहयोग कैंप लगाया गया।

स्कूल प्रबंधक अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य कृपाल दत्त जोशी व पूर्व छात्र भूपेंद्र खाती ने शिविर का शुभारंभ किया।
प्रदेश के प्रमुख न्यूरो सर्जरी डॉ. विभु शंकर पराशर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व ग्रामीणों की जांच कर परामर्श दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL द्वारा कैंची धाम दर्शन हेतु यात्रियों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था, शटल व्यवस्था से कराया जा रहा है सुगम दर्शन, नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, क्रेन की मदद से हटवाये वाहन

जनरल फिजिशियन डॉ. शैलेन्द्र ने भी लोगों को परामर्श दिया। वहीं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोनिका त्रिपाठी ने कमर और पैर दर्द की शिकायत लेकर आए लोगों को एक्सरसाइज के सही तरीके बताए। शुभानू अस्पताल के बीपी तिवारी और आनंद ने नेत्र जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को ये सम्मान देगी सरकार

शिविर में सर्वाधिक बच्चे आंख और गर्दन दर्द से संबंधित दिक्कतें लेकर पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा। इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद जिला संयोजक सुमित जोशी, मनीष उप्रेती, पूजा बिष्ट, केएन पंत, जानकी पांडे, हरीश पंत, गिरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।