विजिलेंस का बड़ा एक्शन: चिकित्सा अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। विजिलेंस टीम ने बड़ा ट्रैप करते हुए चिकित्सा अधिकारी को बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। 

 पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा क्षेत्र में विजिलेंस टीम ने शनिवार को नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सहकारिता मेले में CM धामी का बड़ा बयान —सहकारिता मेला बनेगा पहाड़ की आर्थिक क्रांति का आधार

जानकारी के अनुसार, प्रभारी सीएचसी नैनीडांडा पर आरोप है कि उन्होंने अदालीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी तैनाती उसी स्थान पर बनाए रखने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे कोसी नदी का सहारा लेकर तस्कर फरार, आबकारी टीम ने भारी मात्रा मे कच्ची शराब पकड़ी, video

पीड़ित नर्सिंग अधिकारी ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विजिलेंस की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।

विजिलेंस टीम ने आरोपी के आवास पर भी छापा मारकर चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ एवं तलाशी की कार्रवाई फिलहाल जारी है। विजिलेंस विभाग का कहना है कि आरोपों की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT