साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला, बैंक खाते से निकल गई लाखों की नगदी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला के बैंक खाते से ठगों ने लाखों की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में आरटीओ रोड निवासी रमेश चन्द्र भट्ट ने कहा है कि उसकी पत्नी को बीती 10 अगस्त को दो अलग-अलग नंबरों से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने बातों-बातों में एक लिंक उसे भेजी और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही फोन करने वाले सख्श द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया गया वैसे ही बैंक खाते से 1.20 लाख की रकम निकल गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की इन रिक्त पदों के सापेक्ष औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची, देखें सूची

ठगी का पता तब चला जब मोबाइल फोन पर रकम निकाले जाने का मैसेज आया। इससे उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। इसके बाद फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali