ढेला में स्कूली बच्चों की रंगमंच, पेंटिंग, सिनेमा की 5 दिवसीय कार्यशाला शुरू……..

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर स्कूली बच्चों की थियेटर,पेंटिंग और सिनेमा पर 5 दिवसीय कार्यशाला आज विधिवत शुरू हो गई है।कार्यशाला की विधिवत शुरुआत उत्तराखंड बोर्ड सचिव वी पी सिमल्टी ने किया।

अपने संबोधन में सिमल्टी ने हर दीर्घावकाश में शिक्षक मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं की प्रशंसा करते हुए कहा थियेटर बच्चों की रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ाते हैं, साथ ही उनके संचार कौशल, सहानुभूति, और टीम वर्क को भी विकसित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) की प्रसारित

इसके अलावा, थिएटर वर्कशॉप बच्चों को खुद को अभिव्यक्त करने, नए कौशल सीखने, और दूसरों के साथ जुड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं. साथ ही
थिएटर में शामिल होने से बच्चों की एकाग्रता और सीखने की प्रेरणा बढ़ती है, जिससे वे अपने अध्ययन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. कार्यशाला संयोजक नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि दिल्ली से थियेटर एक्सपर्ट
धनंजय कुमार के नेतृत्व में अंतरिक्ष, सौम्या, अर्शी की 4 सदस्यीय टीम प्रतिभागी बच्चों को थियेटर की बारीकियां सिखाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी बारिश की चेतावनी


कार्यशाला की शुरुआती दिवस में प्रतिभागी बच्चों ने खेल खेल में थियेटर की अनेक गतिविधियां करते हुए अपनी समझ को विकसित किया।थियेटर में आवाज के महत्व और उसको दमदार कैसे बनाया जाय के बाबत भी जानकारी दी गई।


कोलकाता से आए हुए चित्रकार प्रनोवेश और टुम्पा ने बच्चों को पत्थरों पर चित्र उकेरने के साथ साथ रंग संयोजन के बाबत जानकारी दी।कार्यशाला में 70 बच्चे मौजूद हैं।कार्यशाला के पहले दिन के अंत में हिन्दुस्तान प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य और भगत सिंह के साथी, क्रांतिकारी दर्शन के एक प्रमुख सिद्धांतकार भगवती चरण वोहरा को उनके शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा के जंगल में मृत मिले भोगेन्द्र की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या


इस मौके पर डॉ कमलेश अटवाल,नंदराम आर्य,जीतपाल कठैत,सी पी खाती,प्रमोद कांडपाल,आशीष,तरुण‌,लता,
रिंकी आर्या मौजूद रहीं।

Ad_RCHMCT