हल्द्वानी में मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, सामान जलकर खाक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में गुरूवार को भीषण अग्निकांड हो गया। मुखानी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में आज सुबह एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  असिस्टेंट इंजीनियरों को गलत जानकारी देना पड़ा महंगा, डीएम ने  दिए निलंबन के निर्देश

वेदपाल नामक मजदूर की झोपड़ी में लगी आग के कारण उसकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। आग लगने की घटना के बाद ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और स्थानीय पटवारी को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगर निकाय चुनाव-भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर विकास कार्य तीन गुना तेजी से बढ़ेंगे : नरेश बंसल

अधिकारियों ने नुकसान का आकलन करने का आश्वासन दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, ग्राम प्रधान मनीष आर्य मजदूर की मदद में जुटे हुए हैं और उसे हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।