हाईवे में गन्ने से लदे ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को भीषण अ‌ग्निकांड हो गया। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर गन्ने से लदे एक ट्रक में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शुष्क मौसम का संकट, जताई जा रही ये संभावना

मिली जानकारी के अनुसार, यह आग खाना बनाने के दौरान लगी थी। थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक में लदा गन्ना जलकर राख हो गया, लेकिन इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे न्यूज-कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रामनगर, लालकुआं, काठगोदाम सहित इन स्टेशनों से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगीं निरस्त

आग लगने के बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali