जनपद देहरादून-थाना चकराता क्षेत्रान्तर्गत मंगरोली बैंड के पास खाई में गिरा व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू।
आज बुधवार को थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मंगरोली बैंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही अपर उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर सड़क किनारे उक्त व्यक्ति की बाइक मिलने के पश्चात आसपास के क्षेत्रों में गहन सर्च करते हुए मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे उक्त व्यक्ति को घायलावस्था में ढूंढ लिया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा बिना समय गंवाए तत्काल उक्त घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया व स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि देर रात्रि घर लौटते समय वह लघुशंका हेतु सड़क किनारे रुका था जिस दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर वह नीचे गिरकर चोटिल हो गया था तथा अचेत होने के कारण रात भर वही पड़ा रहा।
घायल का विवरण:- विपिन डोभाल पुत्र स्व0 श्री टीकाराम डोभाल, उम्र- 36 वर्ष, निवासी–कुन्ना, मयूटा, हाल निवासी- चकराता, पुरोड़ी।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. ASI मनीष चौहान
2. का0 वेदप्रकाश
3. का0 नवीन कुमार
4. का0 वीरेंद्र सिंह