यहां अवैध तमंचा लेकर घूम रहा था युवक, चैकिंग में चढ़ गया पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने वनभूलपुरा निवासी एक युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। संबंधित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बीते बुधवार को एसआई दिनेश चंद्र जोशी, कान्स्टेबल सन्तोष बिष्ट और भूपाल सिंह मीरा मार्ग, सदर बाजार की ओर से गस्त करते हुए रामलीला मैदान की तरफ पहुंचे। यहां एक व्यक्ति उन्हें देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे रामलीला मैदान के पिछले गेट के पास पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‌बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी को मिली ये सजा

उसने अपना नाम मोहम्मद जिशान (20) पुत्र अफसर अली निवासी इंदिरानगर धर्मकांटे के पास थाना वनभुलपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा और चैंबर से एक राउंड बरामद हुआ। पकड़ा गया युवक लाइसेंस मांगने पर माफी मांगने लगा। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।