बिग ब्रेकिंग-सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी की कड़ी फटकार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर

सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को कड़ी फटकार।

सात सड़क मार्ग आज शाम तक सुचारू करें सड़क निर्माण विभाग,तीन के लिए समय निर्धारित।

पिछले दिनों भारी बारिश के कारण जिले में बंद सड़क मार्गों को सुचारू करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के कुशल नेतृत्व में सड़क महकमें के अधिकारियों द्वारा जिले के अवरुद्ध सड़क मार्गों को तेजी के साथ सुचारू किया जा रहा है। वर्तमान तक जिले में कुल 10 सड़क मार्ग अवरुद्ध है,जो सभी ग्रामीण सड़क मार्ग है।

जिलाधिकारी ने बन्द सड़क मार्गों को तेजी के साथ सुचारू करने के लिए मानव संसाधन के साथ ही बड़ी मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है। ताकि सड़क मार्ग तेजी से सुचारू करने के साथ ही ग्रामीणों के आवगामन को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  चौखंबा ट्रैक पर फंसे पर्वतारोहियों का रेस्क्यू, तीसरे दिन मिली सफलता

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में अवरुद्ध सड़क मार्गों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी और पीएमजीएसवाई को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भारी अतिवृष्टि के कारण बन्द ग्रामीण सड़क मार्गों को तेजी के साथ आवगामन के लिए सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें। ताकि आमजन के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए बड़ी मशीनों को सड़क के दोनों ओर से लगाया जाए ताकि सड़क मार्ग को तेजी के साथ सुचारू किया जा सके। प्रभारी ईई पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क मार्ग बंद होने की गलत रिपोटिंग करने पर जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कड़ी फटकार लगायी। साथ ही पीडब्ल्यूडी डिवीजन बागेश्वर के अंर्तगत बन्द सड़क मार्ग को आज शाम तक हर हाल में सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी पहुंचे अभिनेता शाहिद कपूर, स्कूल में बिताए यादगार पल, प्रशंसकों का उमड़ा सैलाब

वर्तमान में पीडब्ल्यूडी बागेश्वर डिवीजन में पगना-शक्तेश्वर मोटर मार्ग और पन्द्रहपाली-पुरकोट मोटर मार्ग,बोहाला नन्दीगांव मोटर मार्ग,झटक्वाली ग्वाड़ मोटर मार्ग और देवलधार माईथान लेटी सड़क मार्ग बन्द है। जबकि पीडब्ल्यूडी कपकोट डिवीजन में रमाडी कनौली भलौडी होते हुए किचुवा विस्तार मोटर मार्ग अवरूद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धूं-धूं कर जली इलेक्ट्रिक स्कूटी, मच गई अफरा-तफरी

पीएमजीएसवाई बागेश्वर डिवीजन के अंर्तगत बागेश्वर-कपकोट तेजम मोटर मार्ग कि०मी० 10 से अनर्सा उडियारकुडी-सन मोटर मार्ग,बिजयपुर भाटगाड रनकाण्डे पैसिया मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जबकि पीएमजीएसवाई कपकोट डिवीजन के अंर्तगत काफली-कमेड़ा मोटर मार्ग और वैप्कॉस के अन्तर्गत गुलमपरगड़ मोटर मार्ग अवरूद्ध है। जिलाधिकारी ने अवरुद्ध सड़क मार्ग को सुचारू करने की तिथि निर्धारित करते हुए अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की है।

बैठक में एडीएम एनएस नबियाल,अधिशासी अभियंता लो.नि.वि अमित पटेल,प्रभारी ईई बिजेंद्र महर,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल उपस्थित रही जबकि ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।