बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी पुलिस को सफलता……कई मोबाईल चोरी में लिप्त…….. शातिर चोर हिस्ट्रीशीटर पटाका…….. गिरफ्तार…..मोबाईल बरामद

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

हल्द्वानी पुलिस ने कई मोबाईल चोरी में लिप्त शातिर चोर हिस्ट्रीशीटर पटाका को किया गिरफ्तार, मोबाईल बरामद

दि0 28.07.2024 को वादी गौरव विष्ट पुत्र चन्दन सिंह निवासी नीलकण्ठ कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी ने थाना पर आकर तहरीर दी कि वादी व उसका दोस्त डिग्री कालेज में पेपर देने गये थे तथा उनके द्वारा अपने मोबाईल स्कूटी की डिग्री में रख दिये थे जो कि किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़ा कलेक्शन के लिए समय पर नहीं निकले वाहन, डीएम ने लगाया जुर्माना

उक्त सूचना पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 275/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। 

जनपद नैनीताल में चोरी की घटनाओं का प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए खुलासे हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का उमेश हत्याकांड- आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में मोबाईल चोरी करने वाले शातिर चोर / हिस्ट्रीशीटर को दि0 29.07.2024 को चोरी किये गये दो मोबाईल सहित गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तारी-हिमांशु पंत उर्फ पटाका पुत्र पंकज पन्त निवासी EWS कालोनी आवास विकास हल्द्वानी नैनीताल उम्र 32 वर्ष

उक्त शातिर चोर थाना हल्द्वानी का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके विरूद्ध दर्जनों मुकदमे (आर्म्स/एनडीपीएस/मारपीट के अभियोग) दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल हुआ किसान की समस्या का समाधान

बरामदगी-
02 अदद मोबाईल आईफोन (एप्पल), एनड्राईड

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पडाव
2- हे0कानि0 संजीत सिंह राणा
3- कानि0 प्रकाश बडाल
4- कानि0 कुन्दन सिंह