रामनगर-हिम्मतपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित अतिक्रमण , मजार को आज प्रातः पूर्ण रूप से हटा दिया गया है । अतिक्रमण हटाए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग PWD हल्द्वानी द्वारा पूर्व में 3 बार नोटिस दिया जा चुका था । समस्त धार्मिक साम्रगी को गरिमापूर्ण रूप से एकत्रित करते हुए मज़ार के प्रतिनिधि को हस्तगत किया गया। अतिक्रमण हटाए जाने की टीम में उपजिलाधिकारी रामनगर , क्षेत्राधिकारी पुलिस रामनगर, सहायक अभियंता NH मनोज भट्ट , तहसीलदार कुलदीप पांडे आदि उपस्थित रहे।


