बिग ब्रेकिंग-रामनगर नगर निकाय चुनाव, पालिकाध्यक्ष पद के लिए पहले दिन सात व्यक्तियों ने खरीदे नौ नामांकन पत्र

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-नगर निकाय चुनाव के चल रही प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए पहले दिन 61 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका सदस्य पद के लिए कुल 52 नामांकन पत्र खरीदे गए। जबकि पालिकाध्यक्ष पद के लिए आसिफ इकबाल पुत्र रईस अहमद निवासी गुलरघट्टी ने एक,  नाजिया परवीन पत्नी अनीश इकबाल निवासी गुलरघट्टी ने एक, अनीस खान पुत्र कदीर खान निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी ने एक, मौ. अकरम पुत्र बन्दु हसन निवासी लोहारा लाइन रामनगर ने दो, विनोद कुमार अंजान पुत्र स्व. नानक चंद्र निवासी लोहारा लाइन रामनगर ने एक, मौ. आदिल खान पुत्र मेहन्दी हसन निवासी गुलरघट्टी ने दो, मौ. जफर सैफी पुत्र मौ. उमर सैफी निवासी बम्बाघेर रामनगर ने एक नामांकन पत्र खरीदा।