बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग का बड़ा फैसला

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal Dehradun-उत्तराखंड शासन के आबकारी विभाग से बड़ी खबर आ रही है जहाँ सीएम धामी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिये हैं।

समस्त जिलाधिकारी,

उत्तराखंड।

विषय- जनविरोध एवं जनसंवेदनाओं के दृष्टिगत वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवसृजित मदिरा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किए जाने के संबंध में।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना, पढ़े मौसम पूर्वानुमान

उपर्युक्त विषयक जनसंवेदनाओं के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि आबकारी नीति विषयक नियमावली 2025 (त्रिवर्षीय) के नियम 28.1 के अंतर्गत वर्तमान वर्ष में नवसृजित देशी विदेशी मदिरा दुकानों को नियम 28.4 (a) के अंतर्गत स्थानीय जनविरोध एवं जनभावनाओं एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत जिन मदिरा दुकानों का व्यापक जनविरोध हो रहा है. उन सभी मदिरा दुकानों के अनुज्ञापन को निरस्त करते हुए पूर्णरूप से बंद कराया जाना है। उक्त के लिए आवंटी / अनुज्ञापी द्वारा जमा राजुस्य की धनराशि यदि कोई है तो वापसी (Refund) का विधिवत प्रस्ताव शासन के अनुमोदनार्थ किया जाए। जनविरोध व अन्य कारणों से जनपद को आवंटित राजस्व लक्ष्य में आई कमी को सूचनार्थ प्रेषित करें।

यह भी पढ़ें 👉  महिला कांग्रेस का संगठनात्मक विस्तार, नई टीम घोषित

तद्दनुसार लाइसेंस प्राधिकारी जनपद की स्थानीय परिस्थितियों, जनविरोध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वर्तमान वर्ष में नवसृजित मदिरा दुकानों को पूर्णरूप से बंद कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम, राजस्व कार्यों में देरी रोकने को आदेश जारी
Ad_RCHMCT