बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की दी नई अपडेट,पढ़िये

ख़बर शेयर करें -

संख्या: 80/02/डी०आर०/प्रा०शि०वि०/सेवा-03/2021-22 दिनांकः 09 अगस्त, 2024

शुद्धि-पत्र

एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि प्रवक्ता,राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अंतर्गत सीधी भर्ती के रिक्त 526 पदों पर चयन हेतु दिनाक 23.07.2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के बिंदु सं०-02(ix) (पदनाम- प्रवक्ता, एग्रीकल्बरल इंजीनियरिंग) के उप बिंदु एवं बिंदु सं०-02(xv) में निम्नयत् आशिक संशोधन किया जाता है-

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप

1. उक्त विज्ञापन में बिंदु सं०-02(ix) के उप बिंदु-4 में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता को शासन के पत्र सं० 858, दिनांक: 08.08.2024 के क्रम में संशोधित शैक्षिक अर्हता- “भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / इंजीनियरिंग संस्थान से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी में प्रथम श्रेणी के साथ बी०ई०/ बी०टेक०/ बी०एस० अथवा समकक्ष उपाधि” पढ़ा जाय।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवक का शव पेड़  से लटका मिलने से इलाके में सनसनी

2. उक्त विज्ञापन के बिंदु सं०-02(xv) के अंतर्गत प्रवक्ता, माडर्न आफिस मैनेजमेंट एण्ड

सेकेट्रियल प्रैक्टिस के विज्ञापित 07 पदों के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रेषित पत्र संघ 836 दिनांक 02.08.2024 द्वारा प्रवक्ता, माडर्न आफिस मैनेजमेंट एण्ड सेकेट्रियल प्रैक्टिस के अधियाधन को मूलरूप में प्रत्यावर्तित किये जाने संबंधी अनुरोध के आलोक में मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में प्रवक्ता, माडर्न आफिस मैनेजमेंट एण्ड सेकेट्रियल प्रैक्टिस के विज्ञापित 07 पदों को प्रश्नगत चयन से पृथक किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) इन व्यस्त्तम चौराहों पर धरना प्रदर्शन,जुलूस,शोभायात्रा,रैली,आदि प्रतिबन्धित,आदेश जारी

उक्त विज्ञापन के बिन्दु संख्या-02 (ix) के उपबिंदु एवं बिंदु सं०-02(xv) को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाये तथा विज्ञापन की शेष शर्ते यथावत् रहेगी।