ब्रेकिंग:-सितारगंज थानाप्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरकड़ा चौकी प्रभारी कवींद्र सिंह अपनी अलग दबंग एवं बेहतरीन शानदार शैली से इनामी बदमाशो को भेज रहें जेल

ख़बर शेयर करें -

ब्रेकिंग:-सितारगंज थानाप्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरकड़ा चौकी प्रभारी कवींद्र सिंह अपनी अलग दबंग एवं बेहतरीन शानदार शैली से इनामी बदमाशो को भेज रहें जेल

सरकड़ा चौकी प्रभारी कवींद्र सिंह व उनकी टीम ने एक और 20 हजारी इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया

सितारगंज-सितारगंज थानाप्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरकड़ा चौकी प्रभारी कवींद्र सिंह अपनी अलग दबंग व बेहतरीन शानदार शैली के लिए पहचाने जाते हैं तथा इनके जलवे और अंदाज से बदमाश गुंडे इनकी कार्यप्रणाली को देखकर भूमिगत होने पर विवश हो जाते हैं

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

और सरकड़ा चौकी प्रभारी कवींद्र सिंह गुंडे बदमाशों को क्षेत्र में किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देते और आज भी एक 20 हजारी इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।

आज सितारगंज थानाप्रभारी भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सरकड़ा चौकी प्रभारी कवींद्र सिंह वे उनकी टीम ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए आवक 20 हजारी इनामी वांछित को गिरफ्तार किया हैं।

विदित हो कि दिनांक 30/6 /2022 को वादी मुकद्मा श्रीपाल सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी गोविंदपुर सितारगंज द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में FIR संख्या 244 /22 धारा 379 IPC पंजीकृत कराई थी उक्त अभियोग के अनावरण हेतु थाना हाजा पर टीम गठित कर गत दिनांक 2/7/22 को अभियुक्त सत्यपाल सिंह उर्फ सत्या को मोटरसाइकिल चोरी के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया था

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

तथा अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र जीतराम निवासी ग्राम चंद्रपुरा थाना बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश भागने में सफल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए गए किंतु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्त सर्वेश कुमार उपरोक्त पर 20000 की इनाम धनराशि घोषित की गई थी

यह भी पढ़ें 👉   ऑपरेशन लगाम की कार्रवाई पर विवाद, पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप

तथा थाना आजा पर एक टीम गठित पुणेकर लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त सर्वेश कुमार उपरोक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

इस टीम में एसआई कविंद्र शर्मा चौकी इंचार्ज सरकड़ा व कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना बीसलपुर पीलीभीत में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Ad_RCHMCT