चंद्रावती तिवारी कन्या विघालय-उषा सिंह अध्यक्ष तो बबली कटारिया प्रबंधक निर्विरोध निर्वाचित

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज सोमवार को चंद्रावती तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर बैलजुड़ी पीरूमदरा रामनगर नैनीताल की प्रबंध समिति के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर तारा सिंह, पर्यवेक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग सत्यनारायण तथा निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता गणेश कुमार गगन ने चुनाव निर्विघ्नम एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- गंगा नदी में जा बहे दो किशोर, एक का शव बरामद

चुनाव में 12 पदों के लिए 12 प्रत्याक्षियों ने ही नामांकन कराया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती उषा सिंह, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, प्रबंधक श्रीमती बबली कटारिया, उपबंधक मनिंदर सिंह, एवं कोषाध्यक्ष नरेंद्र दास तथा 7 सदस्य कमल कटारिया, ब्रह्मदेव, भूपेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, खुशप्रीत सिंह, पवन कुमार, सचिन कटारिया सभी प्रत्याक्षी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रा रावत, श्रीमती अंजना मेहरा, श्रीमती ललिता गगन, श्रीमती अपर्णा रानी, भुवन चंद्र पांडे, गोविंद बल्लभ तेवारी आदि के लोग उपस्थित रहे।