रिनेसां कॉलेज में विश्व पर्यटन दिवस पर साइकिल रैली के साथ किया वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर रिनेसां कॉलेज रामनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबन्धन ने विद्यार्थियो, शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ मिलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसई व द जॉन शील्ड रोबटस् दिव्यांग विद्यार्थियों को समर्पित विद्यालय के परिसर में छायादार व सजावटी वृक्षो के पौधे रोपकर पर्यावरण और हरियाली के सन्देश को अंगीकार किया, तत्पश्चात् समस्त रिनेसां परिवार ने साईकिल व पैदल रैली निकालकर प्रदूषण नियंत्रण व स्वास्थवर्धक जीवनचर्या अपनाने हेतु जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। यह रैली को बसई, पीरूमदारा बाजार व गुमानपुर आदि स्थानों से निकाली गयी और स्थानीय जनता में आर्कषण व उत्सुकता का केन्द्र रही।

यह भी पढ़ें 👉  जान से मारने की नीयत से युवक ने युवती पर तानी पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक आलोक गुसाईं ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यटन व्यवसाय देश व स्थानीय आर्थिकी की रीढ़ है साथ ही पर्यटन की समृद्धि हेतु स्वच्छ पर्यावरण व हरियाली की महत्व को रेखांकित किया। उन्होने कहा कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन चयन में डेस्टिनेशन की स्वच्छता व हरियाली एक प्रमुख कारक है, जो देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षित करता है। पर्यटक स्वच्छ और सुन्दर आबो-हवा वाले स्थानों पर बार-बार भ्रमण हेतु सदैव लालायित रहते है। कार्बेट नेशनल पार्क के प्राकृतिक सौन्दर्य और यहाँ आने वाले पर्यटकों की भरमार का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होने प्राकृतिक संस्धानों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत बैठक- सदस्यों ने उठाई यह मांगें, इस मद में योजनाओं का अनुमोदन

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने यूनाईटेड नेशनस् वर्ल्ड टूरिज्म आग्रेनाईजेशन (यू0एन0डब्ल्यू0टी0ओ0) की स्थापना, उद्देश्य व क्रिया-कलापों के बारे में चर्चा की। साथ हीे साउदी अरब के रियाद शहर में प्रस्तावित विश्व पर्यटन दिवस के वैश्विक समारोह के आयोजन, वर्ष 2023 के लिए निर्धारित थीम ग्रीन इनवैस्टमेंट व वहॉ होने वाले कार्यक्रमों आदि के बारे में जानकारी सांझा कीै। वृक्षारोपण कार्यक्रम में रिनेसां कॉलेज परिवार ने फाईकस, गुलमोहर, अशोक आदि वृक्षों के पौधे रोपे, कार्यक्रम में राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसई की प्रधानाध्यापिका ऊषा पंत, निम्मी पंत, भगवती, धनेश्वरी नैनवाल व जे0एस0आर0 के प्रबन्धक संदीप रावत, रोहित जोशी, मयंक मैनाली, बिरेन्द्र सिंह रावत, तनुजा पाण्डे, अनीता गुसाईं, ब्रजमोहन आदि का विशेष योगदान रहा।